उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों का होगा डीएनए टेस्ट - Prayagraj mass murder

प्रयागराज का सामूहिक हत्याकांड.
प्रयागराज का सामूहिक हत्याकांड.

By

Published : May 7, 2022, 9:21 PM IST

Updated : May 7, 2022, 10:09 PM IST

21:17 May 07

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों का होगा डीएनए टेस्ट

यह बोले एसएसपी.

प्रयागराजः थरवई थाना क्षेत्र में पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर चुकी है. इस हत्याकांड में मारी गई महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी किया गया था. जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाते हुए अपराधियों के डीएनए टेस्ट की तैयारी की है. इसके लिए कोर्ट से आदेश लिया जा चुका है. जेल में बंद आरोपियों का डीएनए टेस्ट करने के लिए 9 मई को सैंपल लिए जाएंगे.

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेरवाजपुर में 23 अप्रैल को राजकुमार यादव समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई थी. उस दिन कातिलों ने महिलाओं के साथ रेप भी किया था. इसकी पुष्टि फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद हो गई. घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रेप की पुष्टि नहीं हो पाई थी.

पुलिस ने महिलाओं के वेजाइनल स्वाब लेकर जांच के लिए लैब भेजा था. अब लैब से आई जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धाराओं को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही घर में की गई आगजनी की घटना की धारा भी केस में बढ़ाई जा चुकी है.

मालूम हो कि 23 अप्रैल को राजकुमार यादव के साथ ही उनकी पत्नी, बेटी, बहू और मासूम पोती की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना का पुलिस ने चार मई का खुलासा किया था. महिलाओं से रेप की आशंका जताए जाने पर पुलिस ने फोरेंसिक लैब से इसकी जांच कराई थी. जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने रेप की धाराएं भी बढ़ा दी है.

पुलिस ने आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति ले ली है. नौ मई को इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि डीएनए टेस्ट करवाकर अपराधियों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 7, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details