उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच सितंबर को आयोजित होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

यूपी के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पांच सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए छात्र और छात्राओं के लिए खास ड्रेस कोड तय किया गया है.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:18 AM IST

प्रो आर के सिंह आयोजन समिति के अध्यक्ष

प्रयागराज: पांच सितंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजन किया जाएगा. जहां समारोह में भारतीय परिधान की झलक देखने को मिलेगी. जिसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष की ओर से पदक पाने वाले डिग्रीधारकों के लिए ड्रेस कोड तय है. जिसमें पुरुष सदरी कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी इस दौरान ड्रेस के ऊपर लगने वाला बैच विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रो. रामेंद्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को दी जानकारी.
  • पांच सितंबर को आयोजित होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
  • दीक्षांत समारोह के लिए खास ड्रेस कोड तय किया गया है.
  • छात्रों को सफेद कुर्ते में जबकि छात्राओं को लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनकर आना होगा.

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर रामेंद्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को सफेद कुर्ते में जबकि छात्राओं को लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी होगी. ड्रेस की व्यवस्था छात्रों को खुद से करनी होगी. वहीं सभी मेधावी छात्राओं को स्टॉल और छात्रों को टोपी अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा. विश्वविद्यालय की ओर दिए जाने वाले स्टॉल में विश्वविद्यालय और कन्वोकेशन का लोगो बना रहेगा. वहीं मेधावी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय विशेष टोपी प्रदान करेगा, जिससे यह पता चल सके कि कौन सा विद्यार्थी किस वर्ग का है. इसके लिए समारोह में शामिल होने वाले मेधावी छात्रों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. ड्रेस कोड पहने मेधावी छात्रों को इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका रिहर्सल तीन सितम्बर को विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details