उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High court news: जन्मभूमि से जुड़े सभी मुकदमों की एक साथ सुनवाई के लिए 'श्री कृष्ण' पहुंचे हाईकोर्ट - High Court

मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर चल रहे अदालती विवादों की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार सहित सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Etv bharat
High court news: जन्मभूमि से जुड़े सभी मुकदमों की एक साथ सुनवाई के लिए 'श्री कृष्ण' पहुंचे हाईकोर्ट

By

Published : Feb 2, 2023, 10:16 PM IST

प्रयागराज: मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर चल रहे अदालती विवादों की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार सहित सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिका भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दाखिल की गई है.इस पर न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव की पीठ ने सुनवाई की.

याचिका पर पक्ष रख रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और प्रभात पांडे का कहना था कि श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर कई मुकदमे मथुरा की अदालत में चल रहे हैं. इन सभी मुकदमों की प्रकृति एक जैसी ही है लिहाजा यदि इन मुकदमों को एक साथ हाई कोर्ट में सुना जाता है तो इनका शीघ्र निस्तारण हो सकेगा तथा अदालत का कीमती समय भी बचेगा.

इस पर कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड सहित अन्य सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर 28 फरवरी तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी. गौरतलब है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर मथुरा की अदालत में दर्जनों मुकदमे दाखिल है ज्यादातर में श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कर करने की मांग की गई है सभी मुकदमों की एक जैसी प्रकृति होने के कारण ही इस मामले को हाईकोर्ट के समक्ष ले जाया गया है ताकि हाईकोर्ट इन पर एक साथ सुनवाई कर शीघ्रता से मुकदमों का निस्तारण कर दे.

बता दें कि इस पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के बीच मालिकाना हक को लेकर मथुरा की कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं. मथुरा की कोर्ट में इन याचिकाओं पर सुनवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः Ayodhya में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details