प्रयागराज :दारागंज थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर पति-पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी मच गयी. दोनों ने अपनी जान क्यों दी, इसका पता नहीं चल सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक पति-पत्नी सरकारी अस्पताल में कांट्रेक्ट पर कार्य करते थे.
फंदे से लटका मिला दंपत्ति का शव यह भी पढ़ें :सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर जेवरात लूट ले गये लुटेरे
सालभर से रहते थे किराए के कमरे में
पति-पत्नी के फंदे से लटककर जान देने की ये घटना शहर के दारागंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया रोड की घटना है. यहां राजेश अपनी पत्नी संगीता के साथ किराए के कमरे में रहता था. दोनों सरकारी हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी भी करते थे. गुरुवार को दोपहर तक मियां-बीवी घर के बाहर नहीं निकले तो मकान मालकिन ने उनका हाल जानने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया. उसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद खिड़की से झांकने पर मकान मालकिन ने शोर मचाया तो मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ जमा गई. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इससे पुलिस को अभी आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर दंपति के सुसाइड का कारण पता लगाने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें :इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीश बने स्थायी न्यायाधीश
महिला की थी दूसरी शादी
दारागंज में किराए के मकान में सुआइड करने वाली दंपति के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्महत्या करने वाली महिला संगीता जौनपुर की रहने वाली थी. उसने राजेश से दूसरी शादी की थी. महिला का पहले पति से तलाक का विवाद चल रहा है. महिला को पहले पति से बच्चे भी थे जो मां से मिलने भी आते थे. इधर, कुछ दिनों से राजेश और संगीता के बीच अनबन चल रही थी. इसी दौरान महिला ने बुधवार को मकान मालकिन के पास अपनी शादी व तलाक से जुड़े कुछ दस्तावेज भी रखे थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पति पत्नी के सुसाइड करने वाले कमरे से कोई नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में मामला घरेलू झगड़े की वजह से जान देने का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.