कानपुर देहात:जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस अफसर की शिकायत की गई तो उसी ने शिकायत करने वाली सफाईकर्मी का तबादला कर दिया और उसी कर्मी के खिलाफ जांच बैठा दी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया है और सरकारी वकील से तबादला करने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी का पदभार संभाल रहे अधिकारी के बारे में ब्योरे के साथ जानकारी भी मांगी है. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तबादले के अनुमोदन का आदेश पेश करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने कहा है कि यदि जानकारी नहीं दी जाती तो सीडीओ एवं डीपीआरओ, 12अक्तूबर को कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये हाजिर हो. यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने मालसा सफाई कर्मी सुनीता देवी की याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी ने बहस की.
याची ने डीपीआरओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों से शिकायत की और जांच की मांग की. इसके बाद डीपीआरओ ने याची का सरवनखेडा विकास खंड की ग्राम पंचायत से मालसा विकास खंड की ग्राम पंचायत मालसा मे तबादला कर दिया. याची ने मालसा में कार्यभार ग्रहण कर लिया है और जांच बैठाकर याची को कारण बताओ नोटिस जारी की है. जिसे चुनौती दी गयी है.