प्रयागराज:मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम तक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में मेला प्राधिकरण की दसवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. जिसमें कुछ आवश्यक प्रस्तावों पर चर्चा हुई.
संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए स्टौलेस स्टील के 50 स्थाई शौचालय और सफाई हेतु एक सक्शन मशीन के संबंध में प्रस्ताव रखाय गया. साथ ही विशिष्टजनों, तीर्थ यात्रियों एवं स्नानार्थियों के शुभम स्नान हेतु एक वीआईपी फ्लोटिंग जेट्टी तथा एक स्थाई आरती स्टेज की स्थापना किए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि माघ मेले के उपरांत मेला क्षेत्र में शौचालय की समस्या होती है, जिसके लिए मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जाती है.
इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में होने वाले आयोजनों में हर बार अस्थाई जेटी एवं स्टेज का निर्माण कराया जाता है. आयोजन के बाद उनको डिस्मेंटल कर दिया जाता है. हर बार निर्माण और डिस्मेंटल कराने में अधिक खर्च और असुविधा होती है. इस बार स्थाई व्यवस्थाएं हो जाने से श्रद्धालुओं को हर वर्ष सुविधा होगी.
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जल में सुरक्षा के लिए जल पुलिस चौकी की स्थापना, पर्यटकों को संगम क्षेत्र की सुंदरता की अनुभूति कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा रखी गई तख्तों का सुंदरीकरण होगा. आईजी के पी सिंह ने जल पुलिस चौकी की स्थापना के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी.