प्रयागराज: एक दिवसीय दौरे पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी शनिवार को प्रयागराज पहुंची. इस मौके पर मंत्री ने अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गईं. कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार देख शिक्षा मंत्री भड़क गईं, उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज: टेक्निकल शिक्षा मंत्री ने किया आईईआरटी का औचक निरीक्षण
यूपी के प्रयागराज में आईईआरटी में औचक निरीक्षण करने पहुंची प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी परिसर में गंदगी देख अधिकारियों पर भड़क गईं. मंत्री से कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी यहां सफाई नहीं होती गंदगी का अंबार लगा रहता है.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कमला रानी ने कहा कि पीएम और सीएम तो खुद साफ सफाई के लिए झाड़ू लेकर खड़े रहते हैं, लेकिन यहां तो गंदगी भरी पड़ी है. मैंने कॉलेज में चल रहे क्लास में जाकर बच्चों से भी पूछताछ की तो बच्चों ने अपनी बात बताई.
बच्चों ने कहा कि कॉलेज में सफाई को लेकर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जाता है. कॉलेज प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता है. बच्चों के बातों के अनुसार कॉलेज के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.