प्रयागराज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. इस दौरान वित्तमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की. इसी क्रम में प्रयागराज में शिक्षकों ने इस बजट की सराहना की साथ ही यह बजट किस तरह का आगे और अच्छा होना चाहिए, जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिल सके इस पर भी चर्चा की. बजट के बाद शिक्षकों की कमी पर भी सवाल उठाए.
ऑनलाइन शिक्षा पर दिया जाएगा जोर
केंद्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि कई नहीं संस्थानों को खोलने की योजना है और ऑनलाइन शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा. इसमें हायर एजुकेशन को बढ़ावा दिया गया है. शिक्षा नीति भी जल्दी लागू कर दी जाएगी. शिक्षा व्यवस्था में अधिक फंड की जरूरत है. शिक्षा में बड़ा निवेश किया जाएगा.