प्रयागराज: जिले में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षा महासंघ के तत्वाधान में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. शिक्षकों ने प्रो. राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन पर 600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है.
शिक्षकों ने राज्य विश्वविद्यालय का पुतला फुंका. जानें शिक्षकों ने क्या कहा - हम लोगों ने प्रो. राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका है.
- विश्वविद्यालय प्रशासन प्रत्येक वर्ष 600 करोड़ रुपये का घोटाला कर रहा है.
- हमारी मांग है कि सरकार इस घोटाले की जांच करे और हमारी वेतन की विसंगतियों को दूर करें.
- साथ ही शोषित नेट पीएचडी धारक शिक्षकों का विश्वविद्यालय में प्रवेश दे.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
शिक्षकों का आरोप है कि प्रो. राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में एक बड़ा घोटाला हुआ है जिसकी कोई जांच नहीं हो रही है. नेट पीएचडी धारक शिक्षक खाक छान रहे हैं जबकि कई शिक्षकों को फर्जी तरीके से नियुक्ति मिली है.
सरकार हमारी वेतन की विसंगतियों को दूर करें और नेट पीएचडी धारक शिक्षकों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दे. अपनी मांगों को लेकर हमने रविवार को प्रो. राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय गेट पर पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सोमवार से हम लोग आमरण अनशन पर चले जाएगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
- डॉ. शमसाद, शिक्षक