प्रयागराज:जिले केकरछना थाना क्षेत्र के धरवारा में छात्र को टीचर द्वारा पिटाई करने से नाराज अभिभावक ने टीचर पर फावड़े से हमला कर दिया. साथ ही बीच-बचाव में आए अन्य लोगो की भी पिटाई कर दी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया. पीड़ित के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की है.
बच्चे की पिटाई से नाराज पिता ने टीचर को फावड़े से पीटा, वीडयो वायरल मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जीएस एकेडमी का है. यह घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है. स्कूल के क्लास रूम में शोर मचाने पर अध्यापक द्वारा छात्रों को डांट-फटकार कर डंडे से मारा गया था. इससे नाराज होकर छात्र के अभिभावक ने स्कूल परिसर के अंदर अध्यापक को फावड़ा से पीटा. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. चोटिल अध्यापक के पिता ने करछना थाने में मामले की तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़े-घर में सुननी है बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं तो नगर निगम से कराइए पंजीकरण, 300 रुपये होगी फीस
इस मामले में पीड़ित के पिता ने बताया कि मारपीट करने वाले का नाम गुडलक है. पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा अर्पित तिवारी इसी स्कूल में गणित का टीचर है. बच्चे क्लास रुम में शरारत कर रहे थे. बच्चों को शांत कराने के लिए उन्हें केवल डांट फटकार लगाई गयी थी. बच्चों के साथ किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई थी. बिना बात को समझे आरोपी गुडलक ने क्लास रुम में आकर बेटे की पिटाई कर दी. आरोपी के खिलाफ करछना थाने में तहरीर दी गई है.
थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद का कहना है कि, सीसीटीवी में मारपीट कर रहे युवक की पहचान कर ली गई है. घटना पूर्णता सत्य है और गुडलक के द्वारा मारपीट की गई है. आरोपी के खिलाफ टीचर के पिता ने तहरीर दी है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में संसाधनों और कुशल पुलिसकर्मियों की कमी से पनप रहा ड्रग्स का अवैध कारोबार