प्रयागराज:जनपद में टप्पेबाजों ने एक महिला को कीमती गहनों के बदले नकली नोट थमा दिए. टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामला कोतवाली थाना के अंतर्गत रामबाग फ्लाईओवर के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौक मोहल्ले की रहने वाली महिला अनीता गुप्ता के साथ टप्पेबाजी हुई है. अनीता गुप्ता सोमवार की शाम को मार्केट गई थी. उसी वक्त अनीता गुप्ता को चंद्रलोक चौराहे के पास दो लोग मिले, जिन्होंने उसे बातों में फंसा लिया. टप्पेबाजों ने महिला से उसके गहनों की मांग की.
टप्पेबाजों ने महिला से उड़ाए लाखों के गहने, नकली नोट देकर हुए फरार - टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला
प्रयागराज जनपद में टप्पेबाजों ने एक महिला से कीमती गहनों के बदले नकली नोट थमा दिए. टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है.
गहनों के बदले टप्पेबाजों ने अनीता को 4 लाख रुपये नकद देने की बात कही. सौदे की डीलिंग के लिए टप्पेबाज अनीता गुप्ता को रामबाग फ्लाईओवर के पास एक रेस्टोरेंट में ले गए. रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के बाद टप्पेबाजों ने महिला से कीमती गहने ले लिए और इसके बदले उसे जाली नोट थमाकर फरार हो गए. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला घरेलू सामान लेने के लिए घर से निकली थी. मार्केट में उसे दो लोगों ने उसे बातों में फंसाकर पैसों का लालच दिया, बाद में दोनो टप्पेबाज महिला के कीमती गहने लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस टप्पेबाजों को तलाश कर रही है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.