उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच गंगा में युवती का भूत भगा रहा था तांत्रिक, नजारा देख दंग रह गए लोग - संगम किनारे भूत भगा रहा था युवक

गंगा-यमुना-सरस्वती की पावन त्रिवेणी में एक शख्स युवती के सिर से भूत का साया उतार रहा था. बीच नदी में युवती के साथ झाड़-फूंक करते एक शख्स का वीडियो सामने आया है. दूसरी तरफ यह तंत्र-मंत्र का खेल देख गंगा में स्नान कर रहे लोग भी हैरान रह गए.

संगम किनारे नदी में भूत भगा रहा था युवक, केस दर्ज
संगम किनारे नदी में भूत भगा रहा था युवक, केस दर्ज

By

Published : Jun 21, 2021, 6:35 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में रविवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा था. गंगा अवतरण के इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. इन्हीं श्रद्धालुओं के बीच कुछ पाखंडी लोग अंधविस्वास को बढ़ावा देने के लिए भी, प्रयागराज की पावन धरती पर जुटे थे. कोई बीन बजाकर भूत भगा रहा था, तो कोई युवती का बाल पकड़कर जबरन गंगा में डुबकी लगवा रहा था. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

छतरपुर से आयी युवती के साथ की गयी अमानवीयता

दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर से कुछ लोग एक युवती को लेकर आए थे. जिसमें से एक युवक ने पहले तो संगम के तट पर काफी देर तक झाड़ फूंक करने का काम किया. उसके बाद युवती का हाथ पकड़कर उसे गंगा की बीच धारा में खींच कर ले गया. जहां पर उसने युवती को बालों से पकड़ लिया और उसके बाद बेरहमी के साथ जबरदस्ती युवती का सर पानी में डुबोने लगा. लगातार कई डुबकियां लगाने से घबरायी युवती, अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी, तो लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. जब वहां मौजूद लोगों ने युवक के इस बुरे बर्ताव का विरोध किया और कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे, तो वो युवक वहां से युवती को किनारे लाया और सभी लोग दूसरी जगह चले गए.

संगम किनारे नदी में भूत भगा रहा था युवक, केस दर्ज

संगम पर झाड़-फूंक करने पर है पाबंदी
संगम के किनारे इस तरह के झाड़ फूंक करने पर जिला प्रशासन ने पहले से ही पाबंदी लगा रखी है. इसके बावजूद एक दूसरा तांत्रिक कई महिलाओं को जमीन पर बिठाकर बीन बजाकर उनके अंदर से बुरी आत्मा निकाल रहा था. तो कोई युवती का बाल पकड़कर उसे गंगा में डुबकी लगवाकर प्रेत बाधा भागने के नाम पर दुर्व्यवहार कर रहा था. लेकिन उस वक्त घाट पर उन्हें रोकने के लिए कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से घाट पर नदी में झाड़ फूंक का अंधविश्वास वाला खेल घंटों तक चलता रहा. वैसे भी संगम तट पर इस तरह का अंधविश्वास वाले कार्य न हो, उसके लिए पहले से घाटों पर पुलिस के साथ ही जल पुलिस तैनात की गयी है. रविवार को गंगा दशहरे के पर्व की वजह से संगम पर काफी भीड़ थी, उसी भीड़ के बीच छतरपुर से लाकर युवती के साथ ऊपरी बाधा के नाम पर इस तरह का बुरा बर्ताव किया गया. लेकिन जिनकी जिम्मेदारी इसको रोकने की थी, वो सुरक्षा कर्मी वहां नहीं दिखे जिस वजह से युवती के साथ सरेआम दुर्व्यवहार हुआ.

संगम में तंत्र मंत्र का खेल


इसे भी पढ़ें-ताजनगरी से वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें


थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

संगम तट पर हुई इस अमानवीयता का वीडियो सामने आने के बाद, संगम चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. दारागंज थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी का कहना है कि युवती के साथ बुरा बर्ताव करने वाला उसके परिवार का ही कोई सदस्य है. लेकिन किस तांत्रिक के कहने पर उन लोगों ने इस तरह का कृत्य किया है, पुलिस इसका भी पता लगाएगी. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details