प्रयागराज :मिर्जापुर के जिगना से टेंपो में सवार 12 लोग मेजा बाजार आ रहें थे. औंता गांव के समीप टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाले में पलट गया. जिससे उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सीएचसी रामनगर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
सवारियों से भरी टेंपो नाले में पलटी.