उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे प्रयागराज, पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन - प्रयागराज समाचार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के गंगा पार इकाई के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना गरीबों के सहयोग और मदद के लिए हुई है.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Nov 2, 2020, 12:57 PM IST

प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद स्वतंत्र देव सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गंगा पार इकाई के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना गरीबों के सहयोग और मदद के लिए हुई है. इस पार्टी का उद्देश्य है कि देश के सबसे निचले पायदान पर बैठा व्यक्ति विकास करे.

मीडिया से बातचीत करते स्वतंत्र देव सिंह.

भाजपा सभी जिलों में कर रही अपना कार्यालय स्थापित

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप पार्टी की जान है. आप ही के दम पर पार्टी आगे बढ़ी है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सारे दल अभी सोच रहे हैं, लेकिन भाजपा जमीनी कार्यकर्ताओं में जान फूंक रही है. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्र प्रथम की अवधारणा पर और अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर बना संगठन है. यह पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है. इसमें किसी और का नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का योगदान है. उन्होंने कहा कि हम गंगापार जिला कार्यालय के उद्घाटन पर यहां एकत्रित हुए हैं. इस तरह प्रदेश भर में सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी अपना कार्यालय स्थापित कर रही है.


उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता, पार्टी से इसलिए नहीं जुड़ते कि उन्हें पद और प्रतिष्ठा मिले, बल्कि वह इस पार्टी से सेवाभाव से जुड़ते हैं. इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र किया और कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. जब से इस पार्टी ने प्रदेश और देश की कमान संभाली है, देश उत्तरोत्तर विकास कर रहा है और आगे भी इसी तरह विकास करता रहेगा. चाहे राष्ट्रीय मुद्दे हो, चाहे अंतरराष्ट्रीय मुद्दे हो, सभी पर पार्टी ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है और नीतिगत निर्णय लेने में सफलता पाई है.


कार्यक्रम के बाद उन्होंने लव जिहाद पर पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों पर उत्तर देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सीएम ने निर्णय लिया है. लव जिहाद के लिए कोई धर्म परिवर्तन नहीं होगा. कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. राज्य में अलग से इसके लिए कानून बनाया जाएगा और लव जिहाद पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details