प्रयागराज:देश में एक तरफ कोरोना के कहर ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर फसलों पर टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हैं. कई दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश को आतंकित किए हुए टिड्डी दल ने मंगलवार को प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में हमला बोला. इस दौरान लाखों की संख्या में टिड्डियों को देख किसान दहशत में आ गए. शाम 7 बजे के आसपास लाखों की संख्या में टिड्डियां अचानक आसमान में मंडराने लगीं, जिससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई.
मंगलवार की देर शाम प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में टिड्डियों के दल ने हमला बोला. खेत, खलियानों में लाखों की संख्या में टिड्डियों को देख किसान दहशत में आ गए. टिड्डियों दल का झुंड आसमान में मंडराते देखकर किसानों में डर का माहौल सा बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत टिड्डी दल की जानकारी प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने टिड्डियों को भगाने के लिए छिड़काव करना शुरू कर दिया.