उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: थाने में गैंगरेप पीड़ित का रेप, दारोगा गिरफ्तार, 29 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - Minor raped in Lalitpur

रेप का आरोपी एसएचओ तिलकधारी गिरफ्तार
रेप का आरोपी एसएचओ तिलकधारी गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2022, 6:40 PM IST

Updated : May 5, 2022, 1:37 PM IST

07:00 May 05

ललितपुर में गैंगरेप पीड़ित से दुष्कर्म को लेकर अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के ख़िलाफ़ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए, तो बेलगाम हो चुकी क़ानून-व्यवस्था हम सबके दरवाज़े तक पहुँच जाएगी. भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ़ को थानों में गिरवी रख दिया है, ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है.

18:38 May 04

पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को प्रयागराज में किया गिरफ्तार

एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश

प्रयागराजःललितपुर में गैंगरेप पीड़िता से रेप करने का आरोपी व निलंबित इंस्पेक्टर तिलकधारी को पुलिस ने प्रयागराज में गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रयागराज में आरोपी के होने की सूचना मिली थी, गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर वृंदावन राय के साथ स्थानीय पुलिस को लगाया गया था. ललितपुर की रेप पीड़िता के परिवार से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जाएगा.

आरोपी की पकड़ने के लिए सर्विलांस की टीम भी निगरानी कर रही थी. रेप के आरोपी को कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को ललितपुर से आई पुलिस टीम को सौंप दिया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर को ललितपुर से आई पुलिस टीम लेकर जा रही है.

इसे पढ़ें- ललितपुर कांड : पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, एडीजी बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Last Updated : May 5, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details