प्रयागराजःभारतीय जनता पार्टी ने समाज के अलग-अलग वर्गों में सराहनीय कार्य करने वाली बेटियों और महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया. बीजेपी की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश में 17 से 19 मार्च तक बेटियों और महिलाओं को सम्मानित किया गया है. प्रयागराज में हुए इस कार्यक्रम कई महिलाओं को सम्मानित किया गया.
Sushma Swaraj Award: सशक्तीकरण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिला सुषमा स्वराज अवार्ड
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. कृतिका अग्रवाल ने सोमवार को सशक्तीकरण और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रयागराज की महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड दिया. यह पुरस्कार भारतीय जनता पार्टी द्वारा बेटियों और महिलाओं को दिया जाता है.
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की तरफ से पूरे यूपी में 3 दिनों तक महिलाओं और बेटियों के सम्मान के लिए सुषमा स्वराज अवार्ड देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद से बीजेपी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने किया था. जबकि इस पूरे कार्यक्रम की संयोजक भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. कृतिका अग्रवाल रही. उनके नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के जिलों में उन बेटियों और महिलाओं को चिह्नित किया गया था. जिन्होंने किसी क्षेत्र में विशेष योगदान वाला उत्कृष्ट कार्य किया था. इसके लिए प्रदेश भर में कम से कम 10 या उससे अधिक नारियों का चयन किया गया था. जिसके बाद चयनित बेटियों के सम्मान के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सुषमा स्वराज अवार्ड का प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर देश और प्रदेश में बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.
प्रयागराज के कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बेटियों को उज्ज्वल भविष्य बनाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ के एक पार्टी नहीं है. बल्कि हमारा परिवार है. इस परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर एक दूसरे का सही मार्गदर्शन कर उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें. इस कार्य में महिला मोर्चा की सबसे अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आज देश में हो रहे निरन्तर विकास में नारी शक्ति का अहम योगदान है. नारी शक्ति के उसी स्वरूप का सम्मान करने के लिये नारी शक्ति का प्रतीक रही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर सुषमा स्वराज अवार्ड हर जिले में दिया गया है.