उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता और सरकार के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा: सुजीत पांडे - cm yogi

प्रयागराज में एडीजी जोन पद पर तैनात सुजीत पांडे को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. सुजीत पांडे सात साल तक सीबीआई में सेवा दे चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करूंगा.

etv bharat
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे मीडिया से बात करते हुए.

By

Published : Jan 13, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 10:36 PM IST

प्रयागराज:योगी कैबिनेट की बैठक में सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इस दौरान प्रयागराज में एडीजी जोन सुजीत पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितना मुझ पर विश्वास जताया गया, उसके अनुरूप मैं अपना काम ईमानदारी से पूरा करूंगा. आईपीएस सुजीत पांडे को जब सूचना मिली तो उनके कार्यालय प्रयागराज में बधाइयों का तांता लग गया. सुजीत पांडे ने कहा है कि नए सिस्टम से कानून व्यवस्था और बेहतर होगी.

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे मीडिया से बात करते हुए.

उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, जो भरोसा जताया है, उसे वह पूरा करेंगे और उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. प्रयागराज में एडीजी जोन पद पर तैनात सुजीत पांडे ने कहा कि नए सिस्टम में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी. उन्होंने जिम्मेदारी दिए जाने पर सरकार का आभार जताया.

  • सुजीत पांडे मूल रूप से भागलपुर बिहार के रहने वाले हैं.
  • 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
  • सुजीत पांडे 7 वर्ष सीबीआई में सेवा दे चुके हैं.
  • सुजीत पांडे 26/11 मुंबई बम ब्लास्ट में नंदनी ग्राम समेत अन्य जगह की कमान संभाली थी.
  • यूपी में 12 से अधिक जिलों की कमान संभाल चुके हैं.
  • सुजीत पांडे एसटीएफ का चार्ज भी संभाल हुए थे.
  • वर्तमान में एडीजी प्रयागराज के पद पर थे सुजीत पांडे.
  • सुजीत पांडे सीबीआई एकेडमी के निदेशक, आईजी रेंज लखनऊ, एसटीएफ, सीबीआई के अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं.
Last Updated : Jan 13, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details