प्रयागराज : लॉक डाउन के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अपनी पॉकेट मनी से तरह-तरह के स्पेशल भोजन बनवाकर लोगों में बांट रहे हैं. छात्र प्रयागराज के कल्याणी देवी पर खाना बनाते हैं और लोगों को बांटते हैं. इनका यह सिलसिला लगातार चल रहा है. छात्रों का कहना है कि यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक लॉक डाउन की समाप्ति नहीं हो जाती. ये छात्र 400 पैकेट सुबह और 400 पैकेट शाम को बांटते हैं.
छात्र अपनी पॉकेट मनी से खाना बनाकर गरीबों में बांट रहे हैं - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र
लॉक डाउन के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अपनी पॉकेट मनी से खाना बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. ये छात्र 400 पैकेट सुबह और 400 पैकेट शाम को बांटते हैं.
छात्र अपनी पॉकेट मनी से खाना बनाकर गरीबों में बांट रहे हैं
इस पैकेट में मटर पुलाव, पनीर, राजमा, चावल, सोयाबीन, कोरमा जैसी खाने की चीजें दी जाती हैं. इनकी रसोई में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है और पैकिंग करते समय भी यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं. इनके इस उत्साह को देखकर मोहल्ला वासी भी आगे आकर इनके इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं.