प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर अनशन जारी है. छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में पूर्णंकालिक अनशन 159वें दिन भी जारी रहा. अनशन में बैठे छात्रों ने इस दौरान नाराजगी जाहिर की. बता दें कि यह अनशन छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में चल रहा है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 159वें दिन भी जारी है छात्रों का अनशन - छात्रसंघ बहाली
यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर 159वें दिन भी छात्रों का अनशन जारी है. इस दौरान छात्र नेता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघ को वापस लेने का विचार भी अलोकतांत्रिक है.
अनशन स्थल पर छात्रों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्र संघ के सिवा छात्रों को कोई अन्य व्यवस्था मंजूर नहीं है. अनशन स्थल पर छात्र नेता राहुल पटेल ने सभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय ने छात्र परिषद लाने की भूल की तो छात्र आंदोलन का जो सैलाब उठेगा उसे नवनियुक्त कुलपति संभाल नहीं सकेंगी.
छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि छात्र परिषद को शत प्रतिशत छात्रों ने नकार दिया है. उसे वापस लाने का विचार भी अलोकतांत्रिक और छात्रसंघ को चुनौती है.