प्रयागराज:इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी(Allahabad Central University) में चार गुना बढ़ाई गई फीस में विरोध में एक तरफ जहां छात्र आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में तेरहवीं भोज का आयोजन कर वीसी संगीता श्रीवास्तव का विरोध किया. इसके साथ ही छात्रों ने वीसी को चेतावनी देते हुए फीस वृद्धि को वापस लेने की अपील की है.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बढ़ाई गयी फीस को वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने आमरण अनशन भी शुरु कर दिया है. गुरुवार से शुरू हुए अनशन का शनिवार को तीसरा दिन था. लेकिन, फीस वृद्धि के इस मामले को लेकर छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों ही अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे इस आंदोलन का कब तक और क्या नतीजा निकलता है.
इलाहाबाद युनिवर्सिटी में वीसी की तेरहवीं तेरहवीं भोज में छात्रों को दिए गए खाने के पैकेट: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने शनिवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की तेरहवीं का आयोजन कर अलग अंदाज में विरोध जताया है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की वीसी की ममता मर चुकी है और उनके अंदर अहंकार भर गया है. जिस कारण वो गरीब छात्रों की मांगों को नहीं सुन रही हैं. यही वजह से है उन लोगों ने दो दिन पहले विश्वविद्यालय में वीसी की शवयात्रा निकाली थी. लेकिन, उनकी मांगों को नहीं सुना गया. जिस वजह से उन्होंने शनिवार को वीसी संगीता श्रीवास्तव की तेरहवीं का आयोजन किया है.
यह भी पढ़ें:इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनारस में छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
भोज के लिए तैयार खाने के पैकेट बांटे गए :विश्वविद्यालय में इस प्रतीकात्मक रूप से अयोजित की गयी तेरहवीं के आयोजन में भोज का भी इंतजाम किया गया था. जिसके लिए खाने के पैकेट में को पैक करवाया गया है. पैकेट के अंदर कचौड़ी सब्जी और कुछ मीठा पैक करवाया गया था. युनिवर्सिटी के यूनियन हाल के बाहर शांति सभा की गई इस दौरान वीसी की तस्वीर टेबल पर रखी गयी थी. तस्वीर पर माला फूल चढ़ाने के बाद छात्रों ने वीसी के लिए प्रार्थना की. इससे कि वो छात्रों की मांग को मान लें और बढ़ी हुई फीस को वापस लेने का फैसला करें और आम छात्रों को लाभ हो.
यह भी पढ़ें:इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलित छात्रों के घर ढहाने की धमकी