प्रयागराज: महिलाओं पर होने वाले अपराधों और बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ जिले में प्रदर्शन किया गया. प्रयागराज के बालसन चौराहे पर दिशा छात्र संगठन, नौजवान भारत सभा और स्त्री मुक्ति लीग ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की गई. वहीं छात्र-छात्राओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रयागराज: महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर छात्र संगठन का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर छात्र संगठन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों ने योगी सरकार से की इस्तीफे की मांग
बालसन चौराहे पर स्थित नेहरू प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आम जनों से आह्वान किया कि देश में नारियों के खिलाफ घटनाएं बढ़ रही हैं. उसको लेकर के लोगों को सड़क पर उतरना चाहिए. स्त्री मुक्ति लीग और दिशा छात्र संगठन से जुड़ी नीतू ने बताया कि देश भर में स्त्री विरोधी तमाम अपराध बढ़ रहे हैं. हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़ और राजस्थान में हुई घटनाओं के विरोध में लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूपी सरकार में अपराधियों को बचाने की कवायद चल रही थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार उन पर कार्रवाई करें और योगी सरकार इस्तीफा दे, क्योंकि वह बढ़ते अपराधों को रोकने में नाकामयाब साबित हुई है.
प्रदर्शन स्थल पर बवाल की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा फोर्स लगा दी गई थी, जिससे प्रदर्शनकारी किसी भी तरह की घटना को अंजाम न दे सकें.