प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अवैध वसूली का आरोप लगा है. छात्रों ने छात्रावासों में हो रही अवैध फीस वसूली को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर मुंडन कराया. इस दौरान उन्होंने पूरे परिषर में विरोध मार्च भी निकाला.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रह रहे छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अवैध फीस वसूली और जबरन रिजल्ट रोके जाने के आरोप को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर मुंडन करा कर विरोध दर्ज कराया. पूरे परिसर में रैली निकालकर विरोध मार्च किया. छात्रों ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय जब कोरोना वैश्विक महामारी में बंद था, छात्रावास बंद था, छात्र अपने-अपने घरों पे रह रहे थे, तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जबरन अवैध फीस वसूली की जा रही है.
आपको बता दें कि इलाहाबाद विद्यालय के छात्रों का आंदोलन छात्रों की कई मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहा है. छात्र रोजाना अपने प्रदर्शन के नए-नए तरीके निकालता चला आ रहा है. लेकिन इनका आरोप है कि कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.