प्रयागराज: यूपी सरकार के पांच साल संविदा रोजगार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है. बालसन चौराहे पर हजारों की संख्या में छात्रों ने इकठ्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही युवाओं ने बसों पर पत्थर भी फेंके. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने 24 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया है.
प्रदर्शन के दौरान जमकर हुआ हंगामा
बेरोजगारी के खिलाफ गुरुवार को युवाओं का गुस्सा उबल पड़ा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ और तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने बल प्रयोग कर 24 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. आक्रोशित छात्रों ने रोड पर चलने वाली बसों पर पत्थर मारकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. भारद्वाज चौराहे से लेकर आनंद भवन तक हंगामा जारी है.