प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के गेट के सामने एलटी ग्रेड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग पर बुधवार को सड़क जाम कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बल प्रयोग कर खदेड़ दिया गया. अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति आयोग परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.
क्या है मामला-
- आयोग से आयोजित होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई 2018 को 39 जिलों के 1760 केंद्रों पर 15 विषयों में सम्पन्न कराई गई थी.
- जिसमें से सात विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए थे, बाकी विषयों में हुई धांधली को लेकर जांच चल रही है.
- जांच के चलते कुछ विषयों का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया जा सका है.
- परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसएसपी वाराणसी कर रहे हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सौपीं नहीं गई है.
- परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से अपनी बात रखी थी.
- परिणाम न निकलने पर छात्रों ने लोक सेवा आयोग के गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया.