प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी CAA का विरोध किया. यहां छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने सरकार की नीतियों की भी आलोचना की. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
अर्धनग्न प्रदर्शन कर दर्ज कराया विरोध. अर्धनग्न प्रदर्शन कर दर्ज कराया विरोध
- बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने CAA के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया.
- छात्रों ने सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार CAA को वापस नहीं लेगी, तब तक विश्वविद्यालय के छात्र प्रदर्शन करते रहेंगे.
- छात्रों ने दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध किया.
- विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
छात्र हित की लड़ाई में इविवि का हर नौजवान है साथ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र धनराज का कहना है कि जिस तरह से जमिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता की है. उसके विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का हर नौजवान खड़ा है. केंद्र और यूपी सरकार को बता देना चाहता हूं कि छात्र पुलिस की लाठियों से डरने वाले नहीं हैं. छात्रों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. हम सभी छात्रों ने बुधवार को मुंह में काली पट्टी बांधकर और अर्धनग्न विरोध दर्ज कराया है.
छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज बंद हो
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र आनंद सिंह शेखर ने कहा कि छात्रों के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज करना बंद करें. छात्रहित में छात्र लड़ाई लड़ता रहेगा. जिस तरह से दिल्ली और यूपी पुलिस ने बेगुनाह छात्रों के ऊपर लाठियां बरसाई हैं. इसका इलाहाबाद विश्वविद्यालय का हर नौजवान विरोध कर रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने अर्धनग्न और मुंह में काली पट्टी बांधकर पुलिस को यह संदेश दिया है.