उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेहा सिंह के विवादित गाने से भड़के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र - नेहा सिंह राठौर

यूनिवर्सिटी में लेइके एडमिशन लड़िहैं छात्रसंघ इलेक्शन... शीर्षक से गाये गये गीत को लेकर बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह विवादों में घिर गई हैं. इस गीत के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.

नेहा सिंह के गाने से भड़के छात्र.
नेहा सिंह के गाने से भड़के छात्र.

By

Published : Nov 24, 2020, 8:00 PM IST

प्रयागराजः बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पर व्यंग्यात्मक अंदाज में एक गाना गाया है. गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए छात्रों ने यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

छात्र नाराज
बिहार की युवा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों एक लोकगीत को लेकर विवादों में घिर गयी हैं. नेहा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर एक गीत गाया है. व्यंग्यात्मक अंदाज में गाये गये इस गीत में नेहा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ और छात्रों पर तमाम तरह के आरोप लगाये हैं. सोशल मीडिया में इस गीत के आने के बाद से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े छात्र उसका विरोध कर रहे हैं.

नेहा सिंह के गाने से भड़के छात्र.

विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का आरोप
मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ भवन के बाहर जुटे छात्रों ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इसके साथ ही छात्रों ने युनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के जरिये छात्रों ने नेहा सिंह पर यूनिवर्सिटी और उसके छात्रों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन के जरिये छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.

जानिये गाने पर विवाद क्यों ?
नेहा सिंह राठौर ने लोकगीत के जरिये इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के ऊपर तमाम तरह की टिप्पणियों की है. नेहा ने अपने गीत में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को बमबाज बताया है. साथ ही यह भी तंज कसा है कि छात्र सिर्फ छात्रसंघ चुनाव लड़ने और मां बाप के पैसे पर ऐश करने के लिये युनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. तीन मिनट से ज्यादा लंबे इस गीत में नेहा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों पर कई और भी तंज कसे हैं.

सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की छात्रों ने उठायी मांग
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नेहा सिंह से अपने गाने के विवादित बोल के लिये उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. छात्रों की मांग है कि नेहा सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में आकर छात्रों के बीच सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन से छात्रों ने नेहा सिंह के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाने के साथ ही मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.

सस्ती लोकप्रियता पाने का आरोप
पिछले दिनों बिहार इलेक्शन में कई गीत गाने की वजह से नेहा सिंह खास चर्चा में आ गयी हैं. लेकिन अपने नये गीत की वजह से नेहा से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र काफी नाराज हो गये हैं. छात्रों का आरोप है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये इस तरह के विवादित बोल वाले गीत नेहा सिंह राठौर ने गाये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details