प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक के छात्रों ने जमकर बवाल किया. हजारों की संख्या में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का पूरी तरह से घेराव किया. छात्रों ने विरोध करते हुए प्रोन्नत की मांग को लेकर हंगामा किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
विश्वविद्यालय प्रशासन को मौका देना के बाद उग्र हुए छात्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों ने आंदोलन के दौरान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को रविवार तक का समय दिया था. सोमवार को छात्रों की प्रोन्नति की मांग पूरी न होने पर हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल को चारों तरफ से घेरकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार हो रही फीस वृद्धि का भी विरोध जताया है. छात्रों ने विरोध करते हुए कहा कि बिना पढ़े वह परीक्षा कैसे देंगे, इसी के आधार पर सभी छात्रों को अगले सेमेस्टर के लिए प्रवेश दिया जाए. छात्रों की मांग है कि प्रथम वर्ष में प्रोन्नत के साथ ही द्वितीय वर्ष की क्लास शुरू की जाए.
पढ़ेंः महामना के बगिया को सींचने वाले कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, वेतन ना मिलने का लगाया आरोप