उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एक महीने के बाद छात्र घरों को हुए रवाना, प्रशासन ने मुहैया कराई बसें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीते एक महीने से लॉकडाउन के बीच फंसे छात्रों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र-छात्राओं को भेजने का सिलसिला जारी हो गया है, जिससे छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर है.

etv bharat
एक महीने के बाद अपने घरों को रवाना हुए छात्र.

By

Published : Apr 28, 2020, 1:19 PM IST

प्रयागराज:जिले में बीते एक महीने से लॉकडाउन जारी है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने महीनों से अपने घरों से दूर पड़े छात्र-छात्राओं को राहत दी है. इन छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. इन छात्रों की श्रेणियां बांटी गई हैं, जिनमें प्रथम चरण से लेकर कई चरणों में धीरे-धीरे इन छात्र-छात्राओं को उनके जिलों में भेज दिया जाएगा.

एक महीने के बाद अपने घरों को रवाना हुए छात्र.

छात्र-छात्राओं को भेजा जा रहा उनके घर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि प्रयागराज जिले में प्रदेश के विभिन्न शहर से आकर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. इसके बाद प्रशासन ने इच्छुक छात्र छात्राओं को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजना शुरू कर दिया है. एक-दो दिन के अंदर बाकी इच्छुक छात्रों को उनके गृह जनपद भेज दिया जाएगा. मामले की सूचना जैसे ही छात्र-छात्राओं को लगी, उनके चेहरे खिल उठे और कई घंटे पहले आकर सिविल लाइन बस स्टेशन पर बसों का इंतजार करने लगे.

मास्क लगाकर आना होगा अनिवार्य
यह चरण 27 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा. छात्र-छात्राओं को यात्रा करने के लिए अपने विश्वविद्यालय या अन्य विद्यालय शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा. बसों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी छात्र-छात्राओं को पालन करना होगा और मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा.

एक महीने में राशन पानी और पैसे खत्म हो चुके हैं. जीवन-यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और परिवार से बिछड़े काफी दिन हो चुके हैं.
अखिलेश यादव, छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details