प्रयागराज:जिले में बीते एक महीने से लॉकडाउन जारी है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने महीनों से अपने घरों से दूर पड़े छात्र-छात्राओं को राहत दी है. इन छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. इन छात्रों की श्रेणियां बांटी गई हैं, जिनमें प्रथम चरण से लेकर कई चरणों में धीरे-धीरे इन छात्र-छात्राओं को उनके जिलों में भेज दिया जाएगा.
छात्र-छात्राओं को भेजा जा रहा उनके घर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि प्रयागराज जिले में प्रदेश के विभिन्न शहर से आकर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. इसके बाद प्रशासन ने इच्छुक छात्र छात्राओं को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजना शुरू कर दिया है. एक-दो दिन के अंदर बाकी इच्छुक छात्रों को उनके गृह जनपद भेज दिया जाएगा. मामले की सूचना जैसे ही छात्र-छात्राओं को लगी, उनके चेहरे खिल उठे और कई घंटे पहले आकर सिविल लाइन बस स्टेशन पर बसों का इंतजार करने लगे.