उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे: छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर किया मीडियाकर्मियों का सम्मान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस बार वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के मौके पर सैंड आर्ट की मदद से मीडिया की ताकत और उसकी भूमिका के बारे में लोगों को संदेश दिया.

वर्ल्ड फ्रीडम प्रेस डे पर छात्रों का सलाम
वर्ल्ड फ्रीडम प्रेस डे पर छात्रों का सलाम

By

Published : May 3, 2021, 7:30 AM IST

प्रयागराज: मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है. समाज में मीडिया की भूमिका संवादवहन की होती है. 3 मई को हर साल वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाता है. इस बार संगम तट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर इस दिन को मनाया. और इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संदेश दिए.

छात्रों ने की मीडियाकर्मियों की तारीफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय सैंड आर्ट के छात्र अजय गुप्ता ने कहा कि अगर यह कहा जाए कि मीडिया समाज का निर्माण व पुनर्निर्माण करता है तो गलत नहीं होगा. इतिहास में ऐसे अनगिनत उदाहरण भरे पड़े हैं, जब मीडिया की शक्ति को पहचानते हुए लोगों ने उसका उपयोग लोक परिवर्तन के भरोसेमंद हथियार के रूप में किया. अंग्रेजों की दासता से सिसकते भारतीयों में देशभक्ति का उत्साह भरने में मीडिया का बड़ा योगदान रहा है. वर्तमान में करोना संक्रमण पूरे भारत में अपना पैर पसार रहा है, बावजूद इसके मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरुक करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कोरोना काल में मीडिया की भूमिका काबिले तारीफ है.

पढ़ें: होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया करा रहे कांग्रेसी

मीडिया ने वर्तमान समय में किया काम आसान

मीडिया के सहयोग व साथ से ही आज लोगों को कोरोना के प्रति सजग व जागरूक करने में जिला प्रशासन और समाज को सुविधा हुई है. मीडिया की भूमिका हमारे समाज में पूर्व से ही रही है. इसकी अहमियत को सभी मानते व समझते हैं. इसलिए इस सैंड आर्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details