प्रयागराज: मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है. समाज में मीडिया की भूमिका संवादवहन की होती है. 3 मई को हर साल वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाता है. इस बार संगम तट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर इस दिन को मनाया. और इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संदेश दिए.
छात्रों ने की मीडियाकर्मियों की तारीफ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय सैंड आर्ट के छात्र अजय गुप्ता ने कहा कि अगर यह कहा जाए कि मीडिया समाज का निर्माण व पुनर्निर्माण करता है तो गलत नहीं होगा. इतिहास में ऐसे अनगिनत उदाहरण भरे पड़े हैं, जब मीडिया की शक्ति को पहचानते हुए लोगों ने उसका उपयोग लोक परिवर्तन के भरोसेमंद हथियार के रूप में किया. अंग्रेजों की दासता से सिसकते भारतीयों में देशभक्ति का उत्साह भरने में मीडिया का बड़ा योगदान रहा है. वर्तमान में करोना संक्रमण पूरे भारत में अपना पैर पसार रहा है, बावजूद इसके मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरुक करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कोरोना काल में मीडिया की भूमिका काबिले तारीफ है.