प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनशन 134 वें दिन भी जारी रहा. समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में यह अनशन हो रहा.
कुलपति से मिले प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी छात्रसभा के प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने के लिए गए. छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपा कर स्पष्ट रूप से कहा कि छात्रसंघ बहाली के लिए आंदोलन का आज 134वां दिन है. छात्रसंघ छात्रों का संवैधानिक अधिकार है इसलिए उन्हें ये दे दिया जाए. छात्र सभा का कहना था कि ये दुर्भाग्य का विषय है कि कुलपति महोदय ने छात्रसंघ बहाली के मुद्दे पर सकारात्मक पहल नहीं की और उन्होंने छात्रों से सम्मान पूर्वक वार्ता भी नहीं की. यह छात्र शक्ति को चुनौती है.