प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के आंदोलन में पहुंचीं सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने पहले विश्वविद्यालय में स्थित लाल पदम धर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह धरनास्थल पर पहुंचकर धरने में शामिल हुई.
प्रयागराज: नहीं थम रहा छात्रसंघ बहाली का धरना, समर्थन में पहुंचीं सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह - नही थम रहा छात्रसंघ बहाली धरना
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों का आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को इन छात्रों के समर्थन में सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह विश्वविद्यालय पहुंचीं और इन छात्रों के समर्थन में कई घंटे धरना स्थल पर बैठी रहीं.
समर्थन में पहुंची सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह.
क्यों हो रहा है यह प्रदर्शन-
- मामला इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्र आंदोलन का है.
- आंदोलन में पहुंची सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह कई घंटे धरना स्थल पर बैठी रहीं.
- छात्रों की मांग है कि छात्रसंघ बहाल किया जाए और जो-जो निलंबित छात्र हैं उन्हें भी बहाल किया जाए.
सपा पार्टी हमेशा छात्रों के समर्थन में रही है और छात्रों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. छात्रों का यह आंदोलन बिल्कुल जायज है छात्र अपने हित के लिए छात्र संघ का निर्माण चाहते हैं. फीस वृद्धि और मेस में खाने को लेकर छात्रों की मांग है वह जायज है. इस आंदोलन को हम संसद से लेकर राज्यसभा में भी उठाएंगे. छात्र संघ को जल्द से जल्द बहाल कराने में छात्रों का साथ देंगे.
-जूही सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा