प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की जगह छात्र परिषद लागू हो जाने के बाद छात्र नेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है. छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र नेता सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन ही नहीं बल्कि सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों का भी घेराव करने लगे हैं. वे अपने समर्थन में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के आकाओं से छात्रसंघ बहाली को लेकर अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में एबीवीपी ने सासंद रीता बहुगुणा जोशी के आवास का घेराव किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के खिलाफ ABVP ने किया सांसद आवास का घेराव - एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद के गठन के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है.एबीवीपी जैसे बड़े छात्र संगठन इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसके खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्र धरना प्रदर्शन के साथ-साथ सांसद और विधायक आवास का भी घेराव कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के आवास तक पैदल मार्च किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर पहुंचकर उन्होंने छात्र राजनीति को बल देने और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की. हालांकि इन छात्रों की रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात नहीं हो पाई. दिल्ली में सदन चलने के कारण वह शहर से बाहर थीं. इस दौरान डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि ने छात्र की बातों को सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को सांसद के पास पहुंचाया जाएगा.
छात्रसंघ खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मनमानी पर उतर आएगा और यहां पढ़ने वाले छात्रों का हित नहीं होगा. विश्वविद्यालय में राजनीति करने वाले छात्र संघ हमेशा से छात्र संघ की और छात्र हित की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं. इससे यहां पढ़ने वाले छात्रों का फायदा हुआ है. विश्वविद्यालय ने देश को प्रधानमंत्री और अन्य कई उच्च पदों पर पहुंचने वाले अधिकारी दिए हैं ऐसे में यहां छात्र संघ होना आवश्यक है.
- शिवम तिवारी, छात्र संघ प्रतिनिधि