उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AU छात्र संघ के पदाधिकारी बोले, छात्र परिषद से पहले बहुमत का चुनाव कराए विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में न्यूज रिपोर्टर क्लब में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी रोहित मिश्रा और छात्र संघ अध्यक्ष उदय यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पहले यहां पर छात्र संघ और छात्र परिषद के बहुमत का चुनाव कराए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की प्रेस वार्ता.

By

Published : Oct 17, 2019, 2:45 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के हो रहे चुनाव का विरोध कर रहे छात्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पहले यहां पर छात्र संघ और छात्र परिषद के बहुमत का चुनाव कराए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की प्रेस वार्ता.

छात्र परिषद में नहीं है किसी की रुचि

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी रोहित मिश्रा और वर्तमान अध्यक्ष उदय यादव ने पत्रकारों से बातचीत की.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र परिषद के चुनाव को यहां का छात्र नहीं पसंद कर रहा है.
  • चुनाव में कम संख्या में नामांकन छात्र परिषद में छात्रों की अरुचि को दिखाता है.
  • पदाधिकारियों का कहना है कि यहां पर छात्र परिषद और छात्र संघ दोनों के बहुमत का चुनाव हो जाए.
  • चुनाव होने से पता चल जाएगा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र की पसंद क्या है.
  • पत्रकारों से बातचीत के दौरान छात्र संघ पदाधिकारियों ने गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: छात्र परिषद का विरोध करने वाले गिरफ्तार छात्र भेजे गए जेल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नामांकन के लिए समय सीमा को बढ़ाया गया है. छात्रों को जबरन बुलाकर उनका नामांकन कराया गया है.
-रोहित मिश्र, पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details