प्रयागराज: संगम नगरी के एक प्राइवेट स्कूल में गुरुवार को एक छात्र बैग में तमंचा (gun in student bag) लेकर क्लास रूम के अंदर पहुंच गया. स्कूल बैग में तमंचा होने की जानकारी मिलते ही क्लास टीचर से लेकर प्रिंसिपल और मैनेजमेंट तक में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी इलाके की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बैग से तमंचा बरामद किया. पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने छात्र को तमंचा देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया.
प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र के सिंधू विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Sindhu Vidya Mandir Inter College Prayagraj) में दसवीं में पढ़ने वाले छात्र के स्कूल बैग से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ. क्लास रुम के अंदर तमंचा लेकर पहुंचे छात्र की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक स्कूली छात्र को उसके परिचित जय सिंह ने तमंचा दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि तमंचा लेकर क्लास रूम तक जाने वाले छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
तमंचा लेकर क्लास रूम में पहुंचा छात्र, स्कूल में हड़कंप
प्रयागराज के सिंधू विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक छात्र बैग में तमंचा (gun in student bag) लेकर पहुंचा. मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.
सिंधू विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
यह भी पढ़ें:एडीजी दफ्तर में फरियादी ने पिया फिनाइल, हड़कंप
वहीं, छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके परिचित जय सिंह ने उसे तमंचा रखने के लिए दिया था. घर में रखने पर पकड़े जाने के डर से वह तमंचा बैग में छिपाकर स्कूल ले गया था. जहां उसके किसी साथी ने बैग में रखा हुआ तमंचा देख लिया और शिक्षकों को बता दिया.