प्रयागराज : मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए के 10वीं व 12वीं में बोर्ड फीस बढ़ा दिया है. जिसको लेकर आज प्रयागराज में कई छात्र संगठनों ने मिलकर सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उनसे फैसला वापस लेने की मांग की.
फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन -
- सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए फीस में वृद्धि की.
- जिसको लेकर जिले में छात्र संगठनों ने जमकर बवाल काटा.
- उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- उनकी मांग थी कि सरकार अपना यह तुगलकी फैसला वापस ले.
- छात्रों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई फीस से लाखों गरीब छात्र पढ़ने से वंचित रह जाएंगे.