उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सीबीएसई द्वारा की गयी फीस वृद्धि पर छात्रों ने किया प्रदर्शन - सीबीएसई बोर्ड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किए गए शुल्क वृद्धि को लेकर के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा फीस वृद्धि का लिया गया फैसला वापस लिया जाए.

फीस वृद्धि पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2019, 11:51 PM IST

प्रयागराज : मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए के 10वीं व 12वीं में बोर्ड फीस बढ़ा दिया है. जिसको लेकर आज प्रयागराज में कई छात्र संगठनों ने मिलकर सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उनसे फैसला वापस लेने की मांग की.

फीस वृद्धि पर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन -

  • सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए फीस में वृद्धि की.
  • जिसको लेकर जिले में छात्र संगठनों ने जमकर बवाल काटा.
  • उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • उनकी मांग थी कि सरकार अपना यह तुगलकी फैसला वापस ले.
  • छात्रों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई फीस से लाखों गरीब छात्र पढ़ने से वंचित रह जाएंगे.

इसे भी पढ़ें :ट्विटर वॉर में मायावती की हुई फजीहत, बाद में सुधारी गलती

कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड को फैसला वापस लेने के लिए नारे लगाए और कार्यालय में मौजूद सीबीएसई बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छात्र हित में बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जाए अन्यथा शिक्षा का बाजारीकरण कोई रोक नहीं पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details