प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में बुधवार को बालसन चौराहे पर एकत्रित हुए और बेरोजगारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी संख्या में बालसन चौराहे पर एकत्रित हुए प्रतियोगी छात्र रोजगार की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह से वह चौराहे पर नहीं बैठ सके.
बेरोजगारी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
प्रयागराज जिले के बालसन चौराहे पर बुधवार को भारी संख्या में प्रतियोगी छात्र एकत्रित हुए और बेरोजगारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि पुलिस विभाग, टीचिंग विभाग और टीजीटी-पीजीटी की भर्ती को लेकर लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापनों को रोक लिया गया है.
छात्रों ने की नारेबाजी
बता दें कि आंदोलनकारी प्रतियोगी छात्र रोजगार की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़कों पर मार्च किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित धरनास्थल की ओर रवाना हो गए. छात्रों के प्रदर्शन के लिए प्रयागराज में सिविल लाइन स्थित गिरजा घर के पास जिलाधिकारी द्वारा धरनास्थल चिन्हित किया गया है. प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि पुलिस विभाग, टीचिंग विभाग, टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के विज्ञापन को लोक सेवा आयोग के द्वारा रोक लिया गया है. इन विभागों की भर्तियों की तत्काल विज्ञप्ति जारी की जाए, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. वहीं प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि यह आंदोलन आर-पार का आंदोलन है.