प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को धरना प्रदर्शन का 15 वां दिन था. छात्र नेताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रों ने कुलपति की शव यात्रा निकाली-
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग की जा रही.
- छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर छात्रसंघ बहाली न करने का आरोप लगाया.
- नाराज छात्रों ने कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया.
- छात्रों का आरोप है कि 15 दिन प्रदर्शन के बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया.
- छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे