उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रसंघ बहाली को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली कुलपति की शव यात्रा - प्रयागराज समाचार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराज छात्रों ने कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों ने कुलपति की शव यात्रा निकाली.

By

Published : Aug 20, 2019, 10:16 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को धरना प्रदर्शन का 15 वां दिन था. छात्र नेताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों ने कुलपति की शव यात्रा निकाली.

छात्रों ने कुलपति की शव यात्रा निकाली-

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग की जा रही.
  • छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर छात्रसंघ बहाली न करने का आरोप लगाया.
  • नाराज छात्रों ने कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया.
  • छात्रों का आरोप है कि 15 दिन प्रदर्शन के बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया.
  • छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे

पढें-प्रयागराज मे बोले केशव प्रसाद मौर्य, 'विकास के मुख्यधारा से जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर'

प्रतीकात्मक शव का दाह संस्कार किया है. कल विरोध में मुंडन संस्कार करवाएंगे. यह लड़ाई अब विजय के साथ ही विराम लेगी.
-अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष छात्रसंघ, इविवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details