उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र गिरफ्तार - छात्र संघ की बहाली को लेकर छात्र नेताओं का प्रदर्शन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ को समाप्त कर छात्र परिषद को लागू कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के मना करने के बाद भी छात्र नेताओं ने जमकर विरोध किया, जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.

छात्र नेताओं का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Sep 5, 2019, 2:11 AM IST

प्रयागराजः जिले के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की बहाली को लेकर यूनियन हाल के पास अनशन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री समेत चार अन्य छात्रों को गिरफ्तार किया है.

छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं का विरोध प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: आंदोलित गन्ना पर्यवेक्षकों ने घेरा आयुक्त कार्यालय, वार्ता शुरू

विश्वविद्यालय में आमरण अनशन कर रहे छात्र गिरफ्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ को समाप्त कर छात्र परिषद को लागू कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा उठाये गए इस कदम का विरोध छात्र संघ पिछले एक महीने से कर रहा है.

दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ की मांग कर रहे छात्रों से अनुरोध किया था कि यहां पर पांच सितंबर को दीक्षांत समारोह है, जिसके चलते विश्वविद्यालय परिसर में किसी तरह का धरना प्रदर्शन न किया जाए. इसके बावजूद यूनियन हाल के पास विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष उदय यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव और महामंत्री धरने पर बैठे थे. विश्वविद्यालय प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची जार्जटाउन, कर्नलगंज और शिवकुटी थाने की पुलिस ने अनशन पर बैठे छात्र नेताओं सहित चार अन्य छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.

दीक्षांत समारोह के चलते सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था. विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके चलते पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है.
-प्रो. राम सेवक दुबे, प्रॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details