उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, मारपीट कर भागे बदमाश - प्रयागराज में आईपीएम स्कूल के छात्र का अपहरण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक छात्र का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. कार सवार बदमाशों ने छात्र को स्कूल से उठाया और बाद में मारपीट कर भाग गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Mar 16, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 6:07 PM IST

प्रयागराज:जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जिस वक्त कार से आए कुछ लोगों ने स्कूल से बाहर निकलते ही छात्र का अपहरण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचने के बाद बदमाशों की तलाश की. हालांकि बदमाश कुछ घंटे बाद छात्र को सड़क के किनारे फेंककर चले गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

दिनदहाड़े अपहरण

ऐसे हुए पूरा घटनाक्रम
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईपीएम स्कूल का है. यहां मोहम्मद हासीर कक्षा 11 का छात्र है. स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं. सोमवार को मोहम्मद हासीर परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला. जैसे ही उसने स्कूटी बाहर निकाली, वैसे ही कार में सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे और हासीर को पकड़कर सफेद रंग की क्रेटा कार में डाल लिया. उसके बाद वहां से निकल गए. वहां मौजूद उसके दोस्तों ने आनन-फानन में उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी. पुलिस के आने के बाद तलाश शुरू हुई. पुलिस ने बदमाशों की कार का पता लगाने का प्रयास किया. कुछ घंटे बाद छात्र का फोन आया कि बदमाशों ने उसे मारने-पीटने के बाद धमकी देते हुए करैली थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड के किनारे उतार दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंचकर परिजन और पुलिस छात्र को थाने लाए. पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई. छात्र की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः शिवम अपहरण केस: तिरुपति पुलिस ने बच्चे को परिजनों को मिलवाया

पुलिस की घेराबंदी से भागे बदमाशः एसपी
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह की मानें तो तमाम स्थानों पर पुलिस की घेराबंदी थी. पुलिस को देखकर आरोपी छात्र को उतारकर भाग गए. एसपी सिटी ने बताया कि यह मामला किसी लड़की को लेकर हुआ जिससे यह छात्र और आरोपी, दोनों ही बात करते थे. इसके पहले भी उस आरोपी ने इसे मारा-पीटा था. फिलहाल पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details