उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

प्रयागराज के जॉनसनगंज चौराहे पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया. लखनऊ की आदर्श महिला कल्याण समिति से जुड़े कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

यातायात जागरुकता अभियान
यातायात जागरुकता अभियान

By

Published : Oct 27, 2020, 2:27 PM IST

प्रयागराज: जिले के जॉनसनगंज चौराहे पर आदर्श महिला कल्याण समिति के वॉलंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया. जिसमें बताया गया कि दोपहिया वाहन हेलमेट धारण करके और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट पहनकर ही चलाएं. दिखाया गया कि कैसे थोड़ी सी लापरवाही से अपने बीबी, बच्चों व परिवार को बेसहारा बना देते हैं.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यह भी बताया की वाहन चलाते वक्त किसी भी नशीली चीज और मोबाइल फोन और हेडफोन का प्रयोग ना करें. साथ ही और सभी यातायात नियमों का पालन करें. जिससे आपके साथ साथ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे .

आदर्श महिला कल्याण समिति की सदस्य सविता सिंह का कहना है कि सुरक्षा नियम के तहत कि जो लोग असावधानी रखते हैं. जो खासकर गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात करते हुए रोड को क्रॉस करते हैं. यह दुर्घटना बहुत बड़ी हो सकती है. जिसको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज दिखाया गया. जिससे हर व्यक्ति हर युवा जागरूक हो. उन्होंने बताया कि मोबाइल का प्रयोग उसी टाइम करें जब वह घर पर हों या ऑफिस में हों. साथ ही कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क पहनकर और उचित दूरी बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details