उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में चोरी का ट्रक बरामद, पुर्जों को काटकर बेचने की फिराक में थे चोर - धूमनगंज थाना क्षेत्र

प्रयागराज में पुलिस ने 14 चक्का ट्रेलर को बरामद किया है. चोर इस ट्रेलर के पुर्जों को काट कर बेचने की फिराक में थे, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

stolen truck found in prayagraj
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 19, 2020, 9:43 AM IST

प्रयागराज:जिले के करछना थाना क्षेत्र के पिपराव चौराहे के पास एसओजी नारकोटिक्स टीम और करछना पुलिस ने 14 चक्का ट्रेलर को बरामद किया है. चोर इस ट्रेलर के पुर्जों को काटकर बेचने की फिराक में थे, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक अंतराज्यीय वाहन चोर गैंग का भी एसओजी टीम ने खुलासा किया है, जिनके पास से चार पहिया वाहन बरामद किया गया है, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
प्रयागराज की एसओजी टीम और पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. जहां एक ओर करछना थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र से लाकर 14 चक्का ट्रेलर बेचने के फिराक में खड़े दो चोरों को गिरफ्तार कर एक ट्रेलर बरामद किया गया है. जब मालिक का पता लगाया गया तो वह महाराष्ट्र का निकला, ट्रेलर मालिक ने बताया कि यह लोग माल ढोने के नाम पर ट्रेलर बुक कराए थे, इसके बाद टेलर का पता नहीं चला.

धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी टीम ने एक अंतर्राज्यीय गैंग का भी पर्दाफाश किया है. मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. यह चोर इतने शातिर थे कि नंबर और पुर्जे को अलग कर दिया करते थे और नए नंबर लगाकर इनको औने-पौने दाम में भेज दिया करते थे. पलक झपकते ही वाहन उड़ाने के बाद लाखों के वाहन को 20 से 25 हजार में बेचा करते थे. पुलिस गैंग के मुख्य सदस्य की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details