प्रयागराज: सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाली युवती हीर खान की गिरफ्तारी के बाद कई मामले सामने आये हैं. एसटीएफ को पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि हीर खान का विवादित वीडियो अपलोड करने वाला शख्स कानपुर का रहने वाला है. ऐसे में युवक की तलाश के लिए मंगलवार को एसटीएफ की टीम कानपुर के लिए रवाना कर दी गई. पुलिस को छानबीन में यह भी पता चला है कि हीर खान का कनेक्शन पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश से भी जुड़ रहा है. हीर खान की वीडियो चैटिंग और वीडियो कॉलिंग से बातचीत हो रही थी.
हीर से पूछताछ के बाद सहयोगी की तलाश में जुटी एसटीएफ
गिरफ्तारी के बाद लगातार हीर खान से इंटेलिजेंस और एसटीएफ की टीम जानकारी जुटाने में लगी है. हीर खान के कनेक्शन ज्यादातर दो देशों से जुड़े हैं. उसके पाकिस्तान और बांग्लादेश से कनेक्शन जुड़ने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही हीर के सहयोगी को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन जारी है. हीर की गिरफ्तारी के चौथे दिन भी खुल्दाबाद पुलिस के साथ ही एसटीएफ की एक टीम ने भी उससे पूछताछ की.
बांग्लादेशी कनेक्शन की हो रही चर्चा
प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हीर से पूछताछ करने के लिए उसे रिमांड में लिया है. पूछताछ के दौरान हीर के बांग्लादेश कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली गई. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर द्वारा हीर खान के बांग्लादेशी निवासी होने के कमेंट पड़े रहने से, पुलिस ने हीर और बांग्लादेश के कनेक्शन के बारे में जानकारी ली. हीर ने बांग्लादेश के साथ कनेक्शन होने की बात से साफ इनकार कर दिया. वहीं हीर के पास मिले लैपटॉप और मोबाइल से बहुत सारे क्लू मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.