उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ग्रुप सी परीक्षा में फर्जीवाड़े की मंशा पर फिरा पानी, यूपी एसटीएफ ने 4 को दबोचा

एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने रेलवे रिक्रूटमेंट ग्रुप सी की परीक्षा के लिए सत्यापन के दौरान 4 अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया. इनमें से दो नकल कराने वाले गिरोह के लिए काम करते हैं.

STF arrested 4 candidates
STF arrested 4 candidates

By

Published : Mar 21, 2023, 7:51 AM IST

प्रयागराजःयूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को बड़ी सफलता मिली. टीम ने सोमवार को रेलवे रिक्रूटमेंट ग्रुप सी लेवल 1 के दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी दस्तावेज के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया. जो दूसरे के नाम पर दस्तावेज सत्यापन करवाने आए थे. पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने एक कार और जाली कागजात भी बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए नवाब यूसुफ रोड स्थित भर्ती प्रकोष्ठ के कार्यालय में भर्ती से जुड़े सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. यूपी एसटीएफ के अनुसार, एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को जानकारी मिली थी कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल एनसीआर 01/2019 का ग्रुप सी 1 लेवल दस्तावेजी सत्यापन हो रहा है. बाल्मीकि चौराहे पर स्थित कार्यालय में दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ प्रॉक्सी कैंडिडेट सत्यापन करवाने पहुंचे है. इसी जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर मौके से प्रॉक्सी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज भी बरामद कर लिया.

यूपी एसटीएफ के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी अतुल कुमार रोल नं-134194170063542 रजिस्ट्रेशन नं-1150468620 की जगह दूसरा व्यक्ति दीपेन्द्र कुमार सिंह परीक्षा देने के लिए डाॅक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के लिए आया था. एसटीएफ ने रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के कार्यालय अधीक्षक को फर्जीवाड़े की जानकारी दी. इसके साथ ही गिरफ्तार चार अभियुत्तों के तार और कहां-कहां जुड़े हुए हैं, इसका भी पता लगा रही है. एसटीएफ यह भी पता लगा रही है कि इस फर्जीवाड़े में दफ्तर का कोई कर्मचारी भी तो नहीं मिला हुआ है.

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी देते हुए बताया कि मौके से अतुल सिंह नाम के अभ्यर्थी के साथ ही उसकी जगह पर पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी दीपेंद्र कुमार सिंह को और पंकज कुमार व बाल किशन को गिरफ्तार किया गया. पंकज और बाल किशन नकल कराने वाले गिरोह के लिए काम करने वाले सदस्य हैं. फिलहाल, एसटीएफ के साथ ही पुलिस भी अब इन चारों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःआईआईटी कानपुर में अंतराग्नि कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी, एक का कटा अंगूठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details