प्रयागराजः शहर के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को एक महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वारदात में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा असद समेत पांच शूटर फरार हैं. तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस और एसटीएफ खाली हाथ है. हालांकि अभी तक उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल ड्राइवर अरबाज और शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक वारदात में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई अवैध असलहे और 74 लाख 62 हजार रुपये कैश भी बरामद किया हैं. इन सबके बावजूद यूपी एसटीएफ और पुलिस घटना में शामिल पांच-पांच लाख के इनामी शूटर असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और गुलाम को तलाश नहीं सकी है.
प्रयागराज में बीती 24 फरवरी की शाम राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी कर हत्या कर दी गई थी. उस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद प्रयागराज के साथ ही देश भर में हड़कंप मच गया था. सरेआम बमबाजी और फायरिंग करके जिस बेखौफ अंदाज में उमेश पाल समेत तीन लोगों को मौत के घाट उतारा गया उससे सूबे की योगी सरकार तक हिल गयी.
घटना के बाद वारदात में शामिल 6 शूटरों में से एक मुख्य शूटर और हमलवारों की कार को चलाने वाले ड्राइवर को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. 24 फरवरी की वारदात के बाद 27 फरवरी को घटना में इस्तेमाल की गयी कार का ड्राइवर मुठभेड़ में मारा गया. इसके बाद पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के परिवार के उस आशियाने को जमींदोज कर दिया जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी. इसी घर में उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य शूटर की भूमिका निभाने वाला असद रहता था. इसी के साथ पुलिस ने अतीक गैंग को असलहे कारतूस देने में मदद करने वाले गन हाउस के मालिक का घर भी जमींदोज कर दिया.