उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 40 लाख के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने 1.57 क्विंटल गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 40 लाख बताई जा रही है.

40 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
40 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 4:03 AM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी करके के यूपी में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही 1.57 क्विंटल गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही एसटीएफ की टीम पूछताछ करके गैंग में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन में जुटी है.

प्रयागराज से STF की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर मादक पदार्थ उड़ीसा से लाकर यूपी में खपाने के साथ कई अन्य प्रदेशों में भेजा करते थे. जिला एसटीएफ ने उड़ीसा से तस्करी कर लायी जा रही गांजे की बड़ी खेप में कुल 1.57 कुंटल गांजे के साथ चार अभियुक्तों को पकड़ा है. गांजे की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 40 लाख बताई जा रही है.

प्रयागराज STF ने प्रवीण मौर्या उर्फ पुनीत, धीरज मौर्य, ऋषभ कुमार और धीरज शुक्ला को अरेस्ट किया. उड़ीसा राज्य से हरी नाम के शख्स से 5 क्विंटल की खेप मांगी थी, लेकिन लॉकडाउन होने के चलते 1.57 क्विंटल की खेप ही मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. ये सभी तस्कर मादक पदार्थ लग्जरी गाड़ियों की सीट के नीचे छिपाकर प्रयागराज लेकर पहुंचे थे. झूसी थाने में तस्करों से पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: शिक्षक भर्ती मामले में शामिल सरगना का ब्यौरा जुटा रही है एसटीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details