प्रयागराज: एटा के वकील के साथ पुलिस बर्बरता और वकीलों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को लेकर उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की. अधिवक्ताओं ने विरोध दिवस भी मनाया. इससे न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ.
एटा के वकील पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल
एटा के वकील के साथ पुलिस बर्बरता और वकीलों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को लेकर उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की. बार काउंसिल की टीम की रिपोर्ट पर दो जनवरी को रणनीति बनेगी.
बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी का भू-माफिया के इशारे पर कार्य करना और भूमि विवाद में हस्तक्षेप करना शर्मनाक है. एटा पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आर-पार की लड़ाई की रणनीति दो जनवरी की बार काउंसिल की बैठक में तय की जाएगी.
अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाय. उन्होंने कहा कि बार काउंसिल भी अपनी एक जांच टीम मौके पर भेजकर तथ्यों का पता लगाएगी. इस रिपोर्ट पर दो जनवरी की बैठक में विचार किया जाएगा.