उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा के वकील पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल

एटा के वकील के साथ पुलिस बर्बरता और वकीलों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को लेकर उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की. बार काउंसिल की टीम की रिपोर्ट पर दो जनवरी को रणनीति बनेगी.

प्रदेशव्यापी हड़ताल.
प्रदेशव्यापी हड़ताल.

By

Published : Dec 26, 2020, 7:39 PM IST

प्रयागराज: एटा के वकील के साथ पुलिस बर्बरता और वकीलों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को लेकर उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की. अधिवक्ताओं ने विरोध दिवस भी मनाया. इससे न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ.

बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी का भू-माफिया के इशारे पर कार्य करना और भूमि विवाद में हस्तक्षेप करना शर्मनाक है. एटा पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आर-पार की लड़ाई की रणनीति दो जनवरी की बार काउंसिल की बैठक में तय की जाएगी.

अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाय. उन्होंने कहा कि बार काउंसिल भी अपनी एक जांच टीम मौके पर भेजकर तथ्यों का पता लगाएगी. इस रिपोर्ट पर दो जनवरी की बैठक में विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details