उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अब्दुल्ला आजम खां के उम्र की सफाई देने वाले कई गवाहों के बयान दर्ज

रामपुर के नवाब काजिम अली की चुनाव याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने गवाहों के बयान दर्ज किए. याचिका में अब्दुल्ला आजम खां के विधानसभा चुनाव लड़ने की योग्यता को लेकर सवाल उठाए गए हैं. अब्दुल्ला आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 26 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है.

अब्दुल्ला के उम्र की सफाई देने वाले गवाहों के बयान दर्ज.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:27 PM IST

प्रयागराज:सांसद आजम खां के बेटे और स्वार के विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां को हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. रामपुर के नवाब काजिम अली की चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार को आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा, क्वींस मैरी हॉस्पिटल की डॉक्टर उमा सिंह और सेंट पॉल स्कूल रामपुर के पूर्व प्रधानाचार्य तथा निदेशक सहित अन्य लोगों का बयान दर्ज किया गया.

क्या है मामला-

  • याचिका में अब्दुल्ला आजम खां के विधानसभा चुनाव लड़ने की योग्यता को लेकर सवाल उठाए गए हैं.
  • याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी कर रहे हैं.
  • याची का कहना है कि अब्दुल्ला की उम्र चुनाव लड़ते समय 25 वर्ष की नहीं थी.
  • नवाब काजिम अली का कहना है कि अब्दुल्ला ने गलत जन्मतिथि दर्ज कराकर चुनाव लड़ा था.
  • याचिका में गलत तरीके से चुनाव लड़ने के कारण अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details