उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना गाइडलाइन के साथ आज से खुलेगा स्टार वर्ल्ड सिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल - prayagraj star world syniplex cinema hall

प्रयागराज जिले में सिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए सशर्त 17 अक्टूबर से खोल दिए जाएंगे. सिनेमा हॉल में केवल 50 प्रतिशत दर्शक ही एक साथ बैठ सकते हैं. इस दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान देना अति आवश्यक है.

17 अक्टूबर से खुलेगा स्टार वर्ल्ड सिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल
17 अक्टूबर से खुलेगा स्टार वर्ल्ड सिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल

By

Published : Oct 16, 2020, 9:46 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी के बीच नई गाइडलाइन के साथ सिनेमा हाॅल खोलने की मंजूरी दे दी है. कोरोना संक्रमण के कारण सात महीने बाद प्रदेश के कई सिनेमा हाॅल खुल गए हैं, लेकिन कुछ सिनेमा हॉल अभी भी नहीं खोले गए हैं. वहीं सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइ़डलाइन के बाद ही सिनेमा हॉल खोले जाने की शर्त है.

प्रयागराज के सिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल 17 अक्टूबर से खुलेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखने के साथ सिनेमा हाॅलों में तैयारियां की गईं है. वेब सिनेमा में कुर्सियों को सैनिटाइज करने, वेक्यूम क्लीनर से सफाई, कवर बदलने और फर्श की मैट भी नई लगाई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी मॉल में चस्पा किया गया है.

स्टार वर्ल्ड सिनिप्लेक्स के मैनेजर ने बताया कि 6 अक्टूबर से सिनेमा हॉल को रोजाना सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई का भी भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन के बाद ही हॉल में एंट्री दी जाएगी. सिनेमा हॉल के अंदर पैक्ड फूड की ही अनुमति रहेगी. उन्होंने बताया कि इन सिनेमा घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर 50 फीसद दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है यानि एक कुर्सी छोड़कर ही दर्शकों को बैठाने की शर्त है. शौचालयों में सैनिटाइजेशन, नैपकिन की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details