प्रयागराज: पूरे देश में इन दिनों कोरोना के खतरे को लेकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान कोरोना वायरस के चलते उन लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, जो लोग असहाय हैं और किसी तरह फंसे हुए हैं. इसी क्रम में नैनी सेंट्रल जेल भी मदद के लिए आगे आया है. वह लोग जो अपने गांव जाने के लिए पैदल निकले हैं उन्हें रास्ते में नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक रोक कर भोजन कराते हैं.
प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन भी आया आगे, जरूरतमंदों को खिला रहा खाना - कोरोना का खतरा
यूपी के प्रयागराज में नैनी जेल प्रशासन भी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है. यहां जेल अधीक्षक और जेल कर्मचारी रोजाना जरूरतमंदों और राहगीरों को भोजन करा रहे हैं.
नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन कर रहा लोगों की म
प्रयागराज में मिर्जापुर मार्ग पर जेल अधीक्षक सहित जेल के कर्मचारी दूरदराज से पैदल अपने घर जाने वाले मजदूरों को रास्ते में रोककर खाना खिला रहे हैं. इतना ही नहीं वह इन लोगों को सैनेटाइज भी कर रहे हैं.
जरूरतमंदों के लिए भोजन की शुरुआत कर दी गई है और हम रोज इसी तरह आगे भी भोजन वितरित करते रहेंगे.
-एचबी सिंह, अधीक्षक, नैनी जेल